हां तो भाई रैगिंग करोगे तो जेल जाओगे। कोर्ट के कहने पर सरकार कानून बनाएगी। सरकार का काम ही है कि समस्या आई नही कि आम लोगो के फायदे मे कानून बनाना। बेचारी सरकार जनता का कितना ख़्याल रखती है। अब उसके बनाए कानून का कितना पालन हो रहा है, ये देखना सरकार का काम नही है। बाल श्रम निरोधक कानून बन गया और हिंदुस्तान भर के बाल श्रमिक मुक्त हो गए। इसी तरह अब रैगिंग भी कालेज मे नही होगी। अब ना कोई बच्चा रैगिंग कि वजह से कालेज से भागेगा। और ना किसी का बच्चा आत्महत्या करेगा।
हां, तो भाई अब कालेज मे रैगिंग करोगे तो क्रिमिनल केस बनेगा।
Thursday, 17 May 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment